गढ़वा : सेंफर्ड हॉस्पिटल कोकर रांची में मां की इलाज करा रहे युवक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इस आशय के एक वायरल वीडियो के अनुसार उक्त युवक अपनी मां की डायलिसिस कराने के लिए रांची के उक्त अस्पताल में 3 दिन पूर्व भर्ती कराया था।
इस दौरान जब उसकी मां का करोना जांच किया गया तो अस्पताल कर्मियों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव निकला। तभी से युवक अपनी मां को रिम्स रांची में भर्ती कराने के लिए उक्त अस्पताल से अपनी गरीबी के कारण मां को रिलीज कराने के लिए परेशान है। मगर अस्पताल प्रबंधन उसकी एक नहीं सुन रही है। हालत यह है कि युवक ने अपनी परेशानी से संबंधित एक वीडियो वायरल कर अपील किया है कि किसी भी तरह से उक्त अस्पताल प्रबंधन से उसकी मां को मुक्त कराया जाए उसके अनुसार उसे 56000 रुपये का बिल थमा दिया गया है, जबकि वह गरीब आदमी है वह उक्त राशि देने में अक्षम है।
अस्पताल प्रबंधन है कि उसका एक भी सुनने को तैयार नहीं है।
इघर इस वायरल वीडियो को देखकर गढ़वा के अवकाश प्राप्त अमीन नित्यानंद दुबे ने बताया कि उक्त अस्पताल का रवैया यही रहा है। उन्होंने 2019 अप्रैल माह का वृतांत बताते हुए बताया कि उनके दामाद को दुर्घटना के बाद वहां भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रबंधन ने उनसे इलाज के नाम पर 18 लाख रूपये वसूल कर लिए, बावजूद उनका दामाद ठीक नहीं हुआ और उनका वही देहांत हो गया था।
उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन का रवैया बिल्कुल ही वहां पहुंचे मरीजों को फंसाकर पैसा ऐठने का रहा है। वहां इंसानियत नाम का कोई चीज नहीं है। उन्होंने भी सरकार से अपील किया है कि उस युवक की पीड़ा को महसूस करते हुए तत्काल उसकी मां को अस्पताल से मुक्त कराने की दिशा में कार्रवाई कर उसे मदद करने की जरूरत है।