गढ़वा : गढ़वा के उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने जिले में करोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कठोर कदम उठाते हुए कोरोना संक्रमित इलाके को पूर्णत: सील करने का आदेश दिया है।
जबकि उपायुक्त श्री पाठक ने बताया कि गढ़वा मेन रोड में सूचना मिल रही है कि लोग ठेले खोमचे पर पकौड़ी, समोसा खा रहे हैं, जो बड़ा ही घातक है इसलिए ठेला खोमचा को मेन रोड से पूरी तरह से हटाने का आदेश टेम्पो पर लगे लाउड स्पीकर के जरिए एलान कर दिया गया है। अगले आदेश तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। फिलहाल दूकानों को बंद करने के बारे में जल्द ही निर्णय ले कर इससे संबंधित दिशा निर्देश दिया जाएगा।