भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड में भूईयाँ समाज के विकाश को लेकर एक बैठक की गई बैठक में खरौंधी भवनाथपुर केतार तीनों प्रखंड के लोग उपस्थित हुए, जिसकी अध्यक्षता भूईयाँ समाज के मनोज कुमार की उपस्थिति में हुई।
बैठक में भुईया समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान देना बाल विवाह को रोक लगाना नशा मुक्त समाज बनाना अनेक मुद्दों पर विचार रखा। संचालन कर रहे रूपेश कुमार सहयोगी प्रदीप भुईया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पलामू के भुईया समाज के संरक्षक प्रभात कुमार भुईया सहमति से तीनो प्रखंड के अध्यक्ष पद पर चयनित किया गया, जिसमें भवनाथपुर से मनोज कुमार, खरौंधी से नारायण राम, केतार से श्रवण राम, साथ ही जिला अध्यक्ष विद्यापति ऋषि, इंद्रदेव भुइया, रूपेश कुमार, अशोक भुईया, मुन्ना भुईया, सुखाडि भुईया, शिवनारायण भुईया, सुकन भुईया, नंदू राम, दिनेश भुईया, राजेशवर भुईया, उमेश भुईया, अविनाश कुमार, शिव कुमार, रामनाथ भुईया सहित भुईया समाज के लोग उपस्थित थे।