मेराल : थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव में शनिवार को 5 बजे दिन में ललू चौधरी के खपरैल मकान में अचानक आग लग गई। जिसमें उनके दो लड़के राजेंद्र चौधरी एवं जीतू चौधरी रहते थे। ग्रामीणों के मदद से निजी व्यवस्था मोटर पंप के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मकान के छजनी पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। आग कब और कैसे लगी ईसकी जानकारी किसी को नहीं है। घर के मालिक बाहर काम करने गया हुआ था और उसके पत्नी बच्चे खलिहान में अरहर का फसल ओसावन कर रहे थे अचानक घर में आग के शोले फेंकते देखकर चीख पुकार करने लगे।
ग्रामीणों ने गुहार की आवाज सुन कर आग लगे हुए मकान की ओर दौड़ पड़े आग की लहर इतनी तेज हो चुकी थी। कि किसी को हिम्मत नहीं हो रही थी आग को काबू कैसे बुझाया जाए।
ग्रामीणों ने जोखिम उठाते हुए आग पर काबू पाने के लिए इर्द-गिर्द लगेगा मोटर पंप के सहारे पानी का फुहारा किया गया।
इसकी सूचना पंचायत के मुखिया दुखन चौधरी को दी गई उन्होंने मेराल अंचल अधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार को जानकारी देते हुए अग्नि समर्थ गाड़ी को बुलाने का प्रयास किया लेकिन जिला मुख्यालय से गांव दूर होने के कारण समय पर नहीं पहुंच सकी।
खबर लिखे जाने तक अंचल अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे। इधर मकान मैं रखे सामान खाने पीने से लेकर शरीर छुपाने तक आग में जल चुकी है। अनुमान के मुताबिक लाखों रुपए से ऊपर संपत्ति जलकर बर्बाद होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।