गढ़वा : सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के कार्यालय स्थित सभागार में अस्पताल के सफाई कर्मचारियों के बीच होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर सीएस डॉ दिनेश सिंह विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ विभाग कंचन कुमार साहू डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सीएस डॉक्टर दिनेश सिंह ने काकी आप सभी के बीच होली मिलन समारोह और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, जो बहुत ही खुशी की बात है।
विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू ने कहा कि आप अस्पताल के साफ सफाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन आप अपने सम्मान की प्रतीक्षा नहीं करते, आप दिन रात एक कर के मरीजों के सुख सुविधा के ख्याल करते हैं।
इस दौरान सभी सफाई कर्मचारियों के बीच अबीर गुलाल लगाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।