बंशीधर नगर : वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी लालबिहारी प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम में नरही, चितविश्राम, गगरिया घाट टोला में अवैध महुआ शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान में पुलिस ने लगभग 80 किलो ग्राम जावा महुआ, शराब, व शराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर दिया।
थाना प्रभारी लालबिहारी प्रसाद ने बताया कि अबैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलेगा। अवैध शराब बनाने व बेचने वालों की अब खैर नहीं। उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जगह-जगह पर छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। छापेमारी अभियान में पुअनि विक्की कुमार, मंटू शर्मा सहित सशत्र बल के जवान शामिल थे।