पलामू : प्रखंड के कोट खास गांव में लगभग 200 साल पुरानी ठाकुरबाड़ी में श्री राम दरबार मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक में कोट खाश गाँव के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लोग शामिल हुए। बैठक में राम दरबार की रूपरेखा का भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लेते हुए तथा अपने अपने यथाशक्ति दान राशि देकर मंदिर निर्माण कार्य शुरू किया गया। साथ ही धर्मप्रेमी बंधुओं से मंदिर निर्माण कार्य के लिए श्रद्धालुओं से सहयोग देने की भी अपील की गई है।
बैठक में कोर्ट पंचायत के मुखिया संतोष शुक्ला, पूर्व मुखिया प्रत्याशी नवल किशोर राय, ओम प्रकाश गुप्ता सहित दर्जनों लोग बैठक में शामिल थे।