मेराल : मेराल ज्योति हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बुधवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले मरीजों के बीच चश्मा एवं आंख की दवा का निशुल्क वितरण किया गया।
डॉ अनिल साहू ने बताया कि डीबीसीएस एवं राधालक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मोतियाबिंद से प्रभावित दर्जनों लोगों का विगत बर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क ऑपरेशन कर दवा एवं चश्मा उपलब्ध कराया गया।
डॉ साहू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोतियाबिंद प्रभावितों की आंख की रौशनी लौटाना पुण्य का काम है वही मेराल अति पिछड़ा क्षेत्र है तथा यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है ऐसे में सामर्थ्य व्यक्ति या संस्थान को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने लोगों से कहा कि ज्योति हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में प्रत्येक शुक्रवार को आंख के मरीजों का निशुल्क जांच कर शिविर में ऑपरेशन कराया जाता है जरूरतमंद इसका लाभ ले सकते हैं।
डॉ अनिल ने बताया कि पंद्रह सौ लोगों का ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें अभी तक 700 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यर्पण किया जा चुका है।
इस अवसर पर गढ़वा विधानसभा बसपा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र शाह, राजू प्रसाद गुप्ता, लव कुमार सिंह, रामप्रवेश गुप्ता, अखिलेश यादव, विजय कुमार मेहता, लव कुश एवं नेत्र सहायक सुशील कुमार उपस्थित थे।