बंशीधर नगर : शहर के गोयम रेस्टोरेंट में साईं कैरम संघ की ओर से आयोजित कैरम प्रतियोगिता में सोमवार की शाम दो क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया।
पहला मैच अमित सुमन व सत्यजीत कुमार बनाम चंदन जायसवाल व अनूप प्रकाश तथा दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच अजीत कुमार (मनी) व अंकित प्रकाश बनाम बब्लू कुमार व आमोद जायसवाल के बीच खेला गया।
पहले क्वार्टर फाइनल मैच में अमित सुमन व सत्यजीत कुमार ने 11 वीं बोर्ड में 30 - 18 के अंतर से चंदन जायसवाल व अनूप प्रकाश को तथा दूसरे मैच में अजीत कुमार व अंकित प्रकाश ने पांचवीं बोर्ड में 27 - 1 के भारी अंतर से बब्लू कुमार व आमोद जायसवाल को पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया।
पहले क्वार्टर फाइनल मैच के पहले बोर्ड में अमित व सत्यजीत को 8 पॉइंट, दूसरे बोर्ड में चंदन व अनूप को 4 पॉइंट, तीसरे बोर्ड में अमित व सत्यजीत को 1 पॉइंट, चौथे बोर्ड में 1 पॉइंट, पांचवीं बोर्ड में चंदन व अनूप को 1 पॉइंट, छठे बोर्ड में 7 पॉइंट, सातवें बोर्ड में 6 पॉइंट, आठवें बोर्ड में अमित व सत्यजीत को 2 पॉइंट, नौवें बोर्ड में 8 पॉइंट, दसवें बोर्ड में 1 पॉइंट व 11 वीं बोर्ड में 9 पॉइंट प्राप्त हुआ।
दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच के पहले बोर्ड में अजीत कुमार व अंकित प्रकाश को 6 पॉइंट, दूसरे बोर्ड में 11 पॉइंट, तीसरे बोर्ड में बब्लू व अनूप को एक पॉइंट, चौथे बोर्ड में अजीत व अंकित को 7 पॉइंट व पांचवें बोर्ड में 3 पॉइंट मिला।
क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता खिलाड़ी सत्यजीत कुमार व अमित सुमन को रंजन कुमार व राजेश गुप्ता के द्वारा तथा दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता अजीत कुमार व अंकित प्रकाश को बब्लू कुमार व आमोद जायसवाल ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
मौके पर मुकेश जायसवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, उपाध्यक्ष अंकित प्रकाश सहित दर्शक उपस्थित थे।