गढ़वा : सदर प्रखंड परिसर स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मे चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को किया गया। समापन अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक इंदु भूषण लाल ने 31महिला प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया।
इस मौके पर अग्रणी बैंक प्रबंधक इंदु भूषण लाल ने कहा कि अचार, पापड़ और मसाला पाउडर बनाने का प्रशिक्षण आप लोगों ने दस दिनों तक प्राप्त किया है। प्रशिक्षण के उपरांत आप सभी लोग इसे स्वरोजगार के रूप में शुरू करें। यह रोजगार आप घर में रहकर भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समूह के गठन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ महिलाओं का सशक्तिकरण भी करना है। उन्होंने कहा कि बैंक आपको हर संभव सहायता देने को तैयार है।
इस मौके पर संस्था के मिथिलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा, रुस्तम अली, सुरेंद्र रवि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।