भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी गांव में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे विष्णु चन्द्रवंशी की 16 वर्षीय नबालिग पुत्री पुनीता कुमारी घर में खाना बनाने के क्रम में ढिबरी से आग पकड़ लेने से गंभीर रूप से जल गई। गंभीरावस्था में 108 एंबुलेंस से भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर तैनात आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बिना देर किये सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि युवती 90 प्रतिशत जल गई है। जबकि घर वालों ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में ढिबरी से कपड़ा में आग पकड़ लिया।