गढ़वा : मेराल थाना के बौराहा में पेड़ पर से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुंशी यादव रोज की तरह भैस को जंगल में चराने गये थे, वहाँ मुंशी यादव पत्ता काटने पेड़ पर चढ़े थे। इसी दौरान अनबैलेंस हो कर पेड़ से निचे गिर गए। वहाँ उपस्थित अन्य चरवाहों ने देखा की पेड़ से गिरने के बाद मुंशी यादव बेहोश हो गए हैं। उन्हीं लोगों ने घरवालों को सूचना दिया। घरवालों ने सदर अस्पताल गढ़वा में लाया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।