श्री बंशीधर नगर : विगत 14 दिसंबर को कार्यकारिणी की बैठक व 15 दिसंबर को ग्रामीण विकास विभाग मंत्री तथा उच्चाधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद जेएसएलपीएस कर्मियों का अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल स्थगित हो गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड प्रशासनिक सहायक नागेंद्र पाल ने बताया कि विगत 14 दिसंबर से झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के आहवाहन पर जेएसएल पी एस कर्मी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन आश्वासन मिलने के बाद 16 दिसम्बर से काम पर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कहा कि महंगाई भत्ता संबंधित लंबित मांगों को स्वीकृति मिलने, इपीएफ संबंधित समस्या को सुधार करने की सहमति बनी है।
मूल वेतन संरचना में संशोधन के लिए दूसरे राज्यों के वेतन संरचना को देखते हुए एक विशेष कार्यकारिणी बैठक का आयोजन इस माह के अंत तक प्रस्तावित किया गया है। इससे पूर्व भी वार्ता के दौरान लिखित रूप से हमारी मांगों को पूरा करने के लिए एक माह का समय मांगा गया था, इन्हीं आश्वासनों एवं कार्यपालक महोदय के द्वारा एक माह के समय को आधार मानते हुए 16 दिसंबर से संघ द्वारा लिए गए निर्णय कलम बंद हड़ताल की समाप्ति की घोषणा की गई है। यदि हमारी मांगों पर इस माह के अंत तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो हम सभी कर्मी पुनः अगले माह से हड़ताल जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।