श्री बंशीधर नगर : नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने ठंड के मद्देनजर विभिन्न चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने व गरीब, असहाय, विधवा व दिव्यांगों के बीच कंबल वितरण करने के लिए सूची तैयार करने का निर्देश नगर प्रबंधक को दिया है। कनीय अभियंता, वार्ड पार्षद व लेखापाल प्रत्येक वार्ड में जाकर कंबल वितरण के लिए गरीब, असहाय, विधवा व दिव्यांगों की सूची 2 दिनों के अंदर तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराएं। ताकि समय पर ठंड से बचाव के लिए लोगों को कंबल प्रदान किया जा सके।