कांडी : कांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत सर्कोनी खेल मैदान में लायंस क्रिकेट क्लब द्वारा फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुखिया मीना देवी एवं समाजसेवी सह जिलापरिषद प्रत्याशी दिनेश कुमार ने सर्कोनी कप्तान रोहित सिंह एवं कर्मा कप्तान सुभाष रवि सहित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
मौके पर समाजसेवी दिनेश कुमार ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर सामाजिक समरसता का भाव भी पैदा होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस इलाके से बेहतर खिलाड़ी राज्य तथा देश स्तर पर जाएंगे। यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस तरह का आयोजन बच्चों तथा युवाओं में खेल के प्रति जिज्ञासा को बढ़ाने का काम कर रहा है।
इस दौरान सर्कोनी टीम एवं कर्मा टीम के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्कोनी की टीम ने निर्धारित ओवर में 98 रन बनाया। इस आसान स्कोर का पीछा करते हुए कर्मा की टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 11 ओवर में 99 रन बनाकर यह फाइनल ट्रॉफी अपने कब्जे में कर लिया। शीतलहरी ठंड के बावजूद खिलाड़ियों एवं दर्शकों में गजब का उत्साह देखा गया। खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए चौका-छक्का पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई एवं उनका उत्साह बढ़ाया। वहीं मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज साहिल कुमार को दिया गया।