भवनाथपुर ओवरलोडेड अवैध बालू लदे तीन एलपी ट्रक, यूपी ले जाये जा रहे गाड़ी को स्थानीय थाना पुलिस ने जांचोपरांत तीनों ट्रक मालिक और चालकों पर केस दर्ज करते हुए तीनों चालकों को गढ़वा जेल भेज दिया है। जेल भेजे गये चालकों में यूपी सोनभद्र के मारकुंडी निवासी धर्मेंद्र पाल, शीतला प्रसाद पाल एवं बिहार भोजपुर के सैहपुर निवासी अमित यादव का नाम शामिल है।
आपको बता दें कि भवनाथपुर बाजार में ओवरलोडेड बालू लदे तीनों ट्रक खड़े होने की स्थानीय लोगों की सूचना पर भवनाथपुर पुलिस स्थानीय पुलिस की सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी ने सोमवार को भवनाथपुर थाना पहुंचकर उक्त तीनों ओवर लोडेड बालू लदे एलपी ट्रक मालिको के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए हिरासत में लिए गए तीनों ट्रक चालकों को गढ़वा जेल भेज दिया।