कांडी : कांडी बाजार की भूमि में अड़चन बनी दुकानों और चारदीवारी को हटाने के लिए अंचलकर्मियों ने कांडी बाजार में साउंड सिस्टम के साथ अनाउंसमेंट कर मंगलवार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए, अंतिम नोटिस जारी किया।
इस सम्बंध में सीओ जोहन टुडू ने जानकारी देते हुए कहा कि मौजा कांडी खाता संख्या 234,पलौट संख्या 374 में कुल 0.73डी0 भूमि में से 0.41 डी0 भूमि से अतिक्रमण हटाने का अंतिम नोटिस दिया गया है और इस नोटिस को नजरअंदाज करने वालों के खिलाफ नियम संगत कारवाई करते हुए बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
वहीं सीआई बी एस क्रेकेटा ने बताया कि बाजार भूमि अतिक्रमण को हटाने के लिए अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस में अंचलकर्मियों की ओर से ऐसे अतिक्रमियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
यदि इसके बाद भी लोगों ने इस नोटिस को नजरअंदाज किया तो प्रशासन अपने स्तर पर बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बार नोटिस दी जा चुकी है। अंतिम नोटिस जारी कर अंचलकर्मियों ने ऐसे लोगों को अंतिम चेतावनी देते हुए पाबंद किया है। उन्होंने यह भी बताया कि शेष बचे हुए भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं मौके पर सीआई बी एस क्रेकेटा, राजस्व कर्मचारी इंदेश्वर बैठा,अंचल अमीन धर्मदेव राम सहित कई अन्य अंचलकर्मी मौजूद थे।