कांडी : कांडी प्रखंड क्षेत्र के सर्कोनी पंचायत में स्थित प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह ने अहम फैसला लिया है।
उन्होंने झारखंड राज्य हिंदू न्यास बोर्ड का पत्र जारी करते हुए कहा है कि 2021 में नए वर्ष पर सिंगल यूज प्लास्टिक का थैला एवं थर्माकोल के गिलास प्लेट एवं थाली पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। उन्होंने उक्त सभी प्रबुद्ध जनों से आग्रह करते हुए इस व्यवस्था को लागू कराने में अपना अहम योगदान की मांग की है, ताकि मां भगवती के साथ-साथ सभी मंदिरों को साफ सुथरा रखा जा सके। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्लास्टिक, पॉलीथिन तथा थर्मोकोल से निर्मित पॉलीबैग, कप, प्लेट, ग्लास आदि से गंदगी व प्रदूषण फैलता है।
यह नदियों नालों को भी चोक करते हैं और इनसे जानवरों को भी नुकसान होता है।