रमना : युवा क्रिकेट क्लब कोरगा के तत्वावधान में आयोजित कॉस्को कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में स्मार्ट लुक गढ़वा की टीम ने भागोडीह को 17 रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
इसके पूर्व भागोडीह की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी स्मार्ट लुक गढ़वा की टीम 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। 78 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागोडीह की टीम अपने सभी विकेट खोकर मात्र 60 रन ही बना स्की। मैच के दौरान मात्र 15 रन देकर पांच विकेट लेने वाले स्मार्ट लुक गढ़वा के खिलाड़ी भाष्कर को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि कैप्टन मोहहमद एकरार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में उमाशंकर यादव, मोहम्मद इरशाद, वारिस राजा, रेहान राजा, हजरत अंसारी, अभय यादव, विवेक, अक्षय, दीपक आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अंत मे पूर्व उप प्रमुख अखिलेश पासवान के असमायिक मौत पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
मौके पर सुमन सिंह, मुकेश कुमार, चन्दन पाल, अर्जुन चौधरी, भगवान यादव, अशोक यादव, अनिल राम, सन्तोष राम, मन्दिश राम, सहित कई लोग मौजूद थे।