धुरकी : प्रखंड के रक्सी पंचायत सचिवालय स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पश्चिम के परिसर मे बीडीओ संजीत कुमार सिंह व सीडीपीओ रीना साहू की उपस्थिति मे आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से आंगनवाड़ी सेविका के पद पर उषा देवी का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया गया। वहीं आम सभा में कुल 10 आवेदन आए थे। चयन प्रक्रिया पर सीडीपीओ द्वारा प्रकाश डाला गया। चयन के पश्चात् शिक्षक नन्दलाल बेदिया एवं मुखिया सत्यनारायण बैठा के द्वारा सीडीपीओ ने चयन पत्र प्रदान कराया।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र भवन के भूमिदाता मुन्ना कुमार भारती एवं मुखिया सत्यनारायण बैठा सहित ग्रामीण तुलसी यादव, जहरूद्दीन अंसारी, रेयाज अंसारी, द्वारिका राम, नन्दकुमार राम, जगदीश राम, मिठु राम, नन्हकू भुइयाॅ, हरी भुइयाॅ, राजा खान, सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।