गढ़वा : जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित जोड़ा मंदिर के बगल में निषाद रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उदघाटन मुख्य अतिथि महर्षि वेद व्यास परिषद विद्वत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुलदेव चौधरी, समाजसेवी बिनोद कुमार जायसवाल, बाबा कमलेश जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
डॉ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कला-संस्कृति का महत्वपूर्ण योगदान है। अतः इस दृष्टिकोण से यह निषाद रिकॉडिंग स्टूडियो गढ़वा जिले के सर्वांगीण विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। गौरतलब बात यह है कि जिले के स्थानीय कलाकारों को रिकॉर्डिंग के लिए दूसरे जगहों पर जाना पड़ता था, संगीतप्रेमी उपस्थित थे।