धुरकी : धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी पंचायत मे मनरेगा योजना के तहत सैकड़ो श्रमिको को और विभिन्न राज्य से वापस लौटे मजदुरो को कच्ची सड़क निर्माण मे काम मिला है।
इसकी जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश पासवान ने बताया की टाटीदीरी पंचायत मे 20 सड़क निर्माण व आठ मरम्मती कार्य की स्वीकृति मुखिया सरीता देवी के द्वारा दिया गया है। उन्होने बताया की कोरोना महामारी के दौरान देश मे जब संपूर्ण लोकडाउन लगा था तो टाटीदीरी पंचायत के काफी संख्या मे मजदूर वापस अपने-अपने गांव लौट चुके थे। जिसके बाद सभी श्रमिको को उन्हें रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से और पंचायत के वैसे टोले जहां तक जाने के लिए पगडंडी का सहारा लेना पड़ता था।
उन्होने बताया की वैसे सभी 28 टोलो मे आवागमन को सुगम बनाने के लिए मनरेगा के तहत सड़को का निर्माण व सड़कों की मरम्मती कार्य की स्वीकृति दिया गया है, उन्होने जानकारी देते हुए बताया की बीसकटवा टोला, कुसुम टोला, धमधमवा टोला, गेल्हवा टोला, व शाही पहाड़ से तीन मुहान तक उक्त सभी सड़कों के बनने से टोलेवासियो को गांव व पंचायत के मुख्य पथ मे आने के लिए सुविधा होगी तथा उक्त सभी सड़कों के निर्माण और मरम्मती के लिए स्थानीय और प्रवासी मजदूरों को काम भी मुहैया कराया गया है।
इस दौरान ग्रामीण पंकज गुप्ता, महाजन गुप्ता के अलावे कई ग्रामीण मौजूद थे।