कांडी : प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर ओपी अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरसोता निवासी 70 वर्षीय सागर पासवान को भंवरा के झुंड ने खेत में बकरी चराने के दौरान काट कर घायल कर दिया। घायल वृद्ध के द्वारा काफी शोरगुल मचाने पर पास पड़ोस के लोगों ने बचाने के लिए दौड़े परंतु भवरे की झुंड को देखकर हैरान हो गए और डर से भाग निकले। जब तक भवरे के झुंड समाप्त हुआ तब तक वृद्ध काफी घायल हो चुका था।
जानकारी के अनुसार सागर पासवान अपने घर से लगभग 500 मीटर कि दुरी पर खेत में बकरी चरा रहे थे। उसी क्रम में अचानक भंवरा के झुंड आकर सागर पासवान को अपने चपेट में ले लिया। वहीं 70 वर्षीय घायल सागर पासवान को ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की स्थिति ठीक-ठाक नहीं होने के कारण मेड़ के रास्ते खाट यानी चारपाई के माध्यम से उनके घर लाया गया।
उनके परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा गम्भीर स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में बेहतर इलाज हेतु रेफरल अस्पताल मंझिआंव ले जाया गया।