बाइक छोड़कर फरार हुए जुआरी
मर्चवार गांव में बरसों से चल रहा था जुआ का अड्डा
बंशीधर नगर :मंगलवार की देर शाम बंशीधर नगर पुलिस ने सूचना के आधार पर जुआरियो को पकड़ने के लिए थाना क्षेत्र के मर्चवार ग्राम में छापेमारी किया। लेकिन जुआ खेल रहे लोगों ने दूर से ही पुलिस को पहचान लिया और भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से तीन बाइक बरामद किया है। तीनों बाइक जब्त कर थाने ले गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार मर्चवार ग्राम -कोल्हुआ ग्राम की सीमा पर दर्ज़नों लोगों के द्वारा जुआ खेलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दिया गया था।जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी किया। हालांकि जुआ स्थल के चारो तरफ मैदान होने के कारण जुआरियों ने पुलिस को देख लिया और भागने में सफल रहे।
थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया कि बड़े स्तर पर जुआ का खेल चल रहा है। उन्होंने बताया कि जुआ स्थल से तीन बाइक बरामद किया गया है।