रमकंडा:रमकंडा प्रखण्ड के बलिगढ़ पंचायत के रोहड़ा गांव निवासी प्रयाग यादव के बिजली के करंट से तीन पशु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।जिसमें दो बैल व एक गाय शामिल है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पशुपालक प्रयाग यादव ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 11:30 घर के पास बनी गोशाला में सभी पशुओं को बांध कर रखे थे की अचानक बिजली के तार से चिंगारी गौशाला में गिर गई और पशु करंट चपेट में आ गये।और घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के कई जनप्रतिनिधियो ने घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जानकारी ली।वही पीड़ित परिवार को हर संभव मुवाआजा दिलाने की बात कही।