गढ़वा : गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम लखना में हुए आपसी विवाद में मृत महिला सुनरकली कुंवर के पीड़ित परिवार से मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मुलाकात कर शोक व्यक्त किया तथा उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि घटना के आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। इस तरह की घटना पूरे मानव समाज के लिए शर्मनाक है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का वादा किया। तथा ग्रामीणों से अपील करते हुए गांव में शांति व्यवस्था बनाएं रखने तथा आपसी भाईचारा-सौहार्द को कायम रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समाजिक समरसता बनाएं रखने के लिए जिला प्रशासन सभी कोशिश करेगी तथा इस तरह की घटना न हो ऐसा उपाय किए जाएंगे।