गढ़वा : नगर - भवनाथपुर मार्ग में दहेड़ीया के पास बाईक चला रहे युवक को नींद लगने से बाईक पूल के निचे गिर गया जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए।
घटना के संबंध में बताया कि भवनाथपुर वार्ड नंबर 3 के आजाद मंसूरी वा अरबाज मंसूरी दोनों जीजा - साला नगर से मार्केटिंग कर घर लौट रहे थे, इसी क्रम में दहेड़ीया के पास रास्ते में बाईक चला रहे आजाद मंसूरी को नींद लग गया, जिससे बाइक पुल के नीचे गिर गया। दोनों घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।