धुरकी : धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी पंचायत के मीरचईया गांव में आजाद हिंद फौज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मीरचइया की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उसके बाद डंडई की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए नौवें ओवर में नौ विकेट गंवा कर कुल 78 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी मीरचईया की टीम 54 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसके बाद मीरचईया की टीम को 24 रनों के अंतर पर हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद सीरीज पर डंडई टीम ने अंततः कब्जा जमा लिया है।
वहीं इस दौरान विजेता टीम को जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने नकद 11 हजार रूपये व उपविजेता टीम को छः हजार रूपये का पुरुस्कार के साथ शील्ड प्रदान किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे आयोजन से गांव में छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है, वहीं सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के इतिहास में पहली बार समुचित जिले के लिए खेल पदाधिकारी को नियुक्त कर खिलाड़ियों के मूलभूत सुविधा के लिए कार्य किया है।