धुरकी : धुरकी प्रखंड के सुरक्षित वन क्षेत्र के दुसैया गांव में अवैध रूप से लकड़ी काटने वाली संचालित आरा मशीन को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है।
जानकारी देते हुए फाॅरेस्टर शंभूनाथ तिवारी ने बताया की दुसैया गांव में अवैध रूप से अखिलेश विश्वकर्मा के द्वारा आरा मशीन का संचालन किया जा रहा था, वहीं इसकी जानकारी गुप्त रूप से मिलने के बाद वन विभाग की टीम दुसैया गांव पहूंच कर आरा मशीन को ध्वस्त कर लकड़ियों के साथ डीजल इंजन, आरा मिल, आरी ब्लेड, जब्त कर वन कार्यालय ले आई है। उसके बाद वन अधिनियम के तहत अखिलेश विश्वकर्मा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
फाॅरेस्टर शंभुनाथ तिवारी ने बताया की इस अभियान में वनरक्षि मरयानुस कच्छप, यसवंत सिंह, प्रमोद यादव, के अलावे अन्य फाॅरेस्ट गार्ड शामिल थे।