बिशुनपुरा : अमहर गाँव के ताड़ी स्थित विद्यालय के पास बाईक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घटना बीती रात्रि रविवार आठ बजे की है।
जानकारी के मुताबिक बिशुनपुरा निवासी छोटू चंद्रवंशी रमना से लौटने के दौरान, मेन सड़क से बिशुनपुरा आने के क्रम में खेत से लौट रही मनराज देवी को सिधे टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे प्रशिक्षु पुलिस निरीक्षक विक्रम सिंह ने तत्परता दिखाते हुए रमुना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों के द्वारा गंभीर स्थिती को देख गढ़वा रेफर कर दिया गया।