गोदरमाना : रंका गढ़वा विधानसभा के वर्तमान विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर नवरात्र पर्व के दूसरे दिन गोदरमाना पहुंचकर सर्वप्रथम दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किए एवं स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए, जिसका त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया।
साथ ही दुर्गा पूजा समिति गोदरमाना एवं स्थानीय ग्रामीणों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी तथा कोरोना काल को देखते हुए लोगों से नवरात्र उत्सव सादगी पूर्वक मनाने की अपील की है।
इसी बीच मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को पता चला कि गोदरमाना की एक 5 वर्षीय बच्ची की कनहर नदी में डूबने से मौत हो गई है तो घर वालों को सहायता राशि के रूप में ₹5000 देकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
इस मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, युवा अध्यक्ष नितेश सिंह, युवा उपाध्यक्ष शंभू यादव, चुटिया पंचायत अध्यक्ष अरुण गुप्ता, मुखिया मिथिलेश यादव, पुनीत यादव, मुकेश यादव, अभिजीत गुप्ता, राहुल कश्यप, डॉक्टर नंदलाल गुप्ता, सुनील केसरी, धीरेंद्र दास, सोनू गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में झामुमो समर्थक एवं ग्रामीण मौजूद थे।