भवनाथपुर (गढ़वा) : आज झारखंड सरकार के मंत्री व गढ़वा के विधायक मिथलेश ठाकुर के द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए गढ़वा के आस - पास जमीन खोजा जाना बेहद संकीर्णता का प्रदर्शन है।
उक्त बातें कन्हैया चौबे ने जानकारी देते हुए कहा कि हम जब जेएमएम पार्टी में थे, तो वनसानी पंचायत के 1952 में मुखीया रहे, गढ़वा जिला के भवनाथपुर प्रखंड के वनसानी पंचायत के स्वर्गीय ऋषी राज पाठक के द्वारा दान में दिए 273 एकड़ जमीन तत्कालीन बिहार सरकार को शिक्षा क्षेत्र में मेडीकल कॉलेज, संस्कृत विश्व विद्यालय स्थापित करने के लिए दान दिए थे। यहाँ के राजा महाराजा उस जमीन पर कोई कार्य नहीं कराए।
पलामू में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का उपयोग के लिये सरकार पर दबाव के लिए हम नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन को 2016 में कागजात सहित जानकारी दिया था, तब श्री ठाकुर भी साथ थे।
कागज देखकर अपनी सरकार आने पर इसी जमीन पर मेडिकल कालेज के लिए बोले थे।
परंतु जब आज जेएमएम की सरकार है और अब मेडिकल कॉलेज की लिए दुसरा जमीन खोजा जाना बिल्कुल गलत है। हम सब भवनाथपुर विधान सभा के जनता इसका पुरजोर विरोध करेंगे। मिथलेश ठाकुर सिर्फ गढवा जिला के ही मंत्री नहीं पूरे राज्य के हैं। और यह क्षेत्र 81 विधान सभा अंतिम छोर पर तीन राज्य छतीसगढ़, बिहार यूपी से सटा हुआ है। यह क्षेत्र अति सुदूरवर्ती व पिछड़ा हुआ है। यहां सेल के द्वारा लगाया गया पलामू प्रमंडल का इकलौता आरएमडी सेल का प्लांट व खदान बंद हो चुकी है। लोग बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। यहाँ के छात्रों को ऊंची शिक्षा के लिए 100 से 300 किलोमीटर दूर पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है।
इसलिय सरकार को यहीं भवनाथपुर में श्री पाठक की दी हुई जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाना चाहिये। वर्तमान में उक्त जमीन पर सरकारी डिग्री कॉलेज आईटीआई कॉलेज का भवन भी निर्माण हो रहा है। सरकार को जमीन भी मिला हुआ है। वैसे भी गढ़वा से 30 किमी पर पीएमसीएच है, और भवनाथपुर से गढवा की दूरी 65 किमी है। इसलिय माननीय मुख्य मंत्री व मंत्री मिथलेश ठाकुर से करबद्ध यह निवेदन करता हूँ कि हमारी पूर्व के मांगों पर विचार करते हुए भवनाथपुर में ही मेडिकल कॉलेज खोला जाए।