भावनाथपुर : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को एक सादे समारोह में प्रखंड के किसानों के बीच सरसों बीज वितरण किया गया।जिसमे सभी पंचायतो के 10 -10 ग्रामीणों के बिच 208 किलो यानी 104 बैग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत उक्त तिलहन बीज का वितरण किया गया। बीज का वितरण बीडीओ रविन्द्र कुमार, बीटीएम ओम प्रकाश, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि दयानन्द सोनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर बीडीओ रविन्द्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को नि:शुल्क बीज उपलब्ध कराई जा रही है। किसान इसका भरपूर लाभ उठाएं। इस मौके पर बीडीसी चन्दन ठाकुर, ब्रजेश सिंह, भानु गुप्ता एवं किसान उपस्थित थे।