गढ़वा : सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्या पंचायत स्थित झुरा ग्राम में आज दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर ग्राम विकास समिति के सदस्यों की बैठक दुर्गा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष व ग्राम विकास समिति के संरक्षक अगस्त तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षक अरुण तिवारी को अध्यक्ष, करेश तिवारी को सचिव, मनीष कुमार तिवारी को उपाध्यक्ष तथा संजय पासवान को कोषाध्यक्ष सर्व सहमति से मनोनीत किया गया।
इस दौरान बैठक में मौजूद ग्राम विकास समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण तिवारी ने कहा कि सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन व दिशा निर्देश दिया गया है, उसी के तहत पूजा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।
पूजा स्थल पर कोई भी बिना मास्क का नहीं रहेगा तथा सेनीटाइजर का भी प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति के सभी सदस्य सख्ती से सरकार की गाइडलाइन का पालन करेंगे।
विदित हो कि इस वर्ष दुर्गा पूजा का 14 वां आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया जाता था तथा विधि विधान से पूजा का आयोजन किया जाता था और श्रद्धालुओं के लिए प्रवचन की व्यवस्था जाती थी। इस वर्ष महामारी के कारण सादगी से हम लोग पूजा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूजा का कार्यक्रम अनुशासन व अपनी संस्कृति में रहकर तथा सादगी पूर्वक किया जाएगा।