श्री बंशीधर नगर : गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन से पश्चिम हलिवंता गांव में रेलवे गेट के निकट झाड़ी में बुधवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ (वृद्ध) का शव पाया गया। तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव कब्जे में कर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।
इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी राजेश मुंडा ने बताया कि मौत का कारण रेलगाड़ी से झटका लगना प्रतीत होता है। चुकी मृतक का हाथ टूटा हुआ है तथा गिरने का निशान शरीर पर है। मृतक पूरी तरह रेलगाड़ी की चपेट में नहीं आया है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को मृतक गांव में घूम रहा था। वह अर्ध विक्षिप्त जैसा था, उसे ग्रामीण भोजन भी दिए थे।