खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के बजरमारवा निवासी हुसैन अंसारी (14 वर्षीय), पिता नसीरुद्दीन अंसारी करंट लगने के कारण बुरी तरह से घायल हो गया।
घटना के समय हुसैन अंसारी खरौंधी बाजार में किसी के यहां काम कर रहा था। मालिक के कहने पर वह समान को छत पर रखने गया। इसी बीच छत पर हुसैन अंसारी को करंट लग गया। इसकी सूचना परिजनों के मिलते ही स्वास्थ्य उप केंद्र भवनाथपुर में एंबुलेंस के लिए फोन किया गया और तत्काल गढ़वा रेफर कर दिया गया।