गढ़वा : उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना के विरोध में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर शहर के रंका मोड़ पास लोक स्वतंत्र संगठन तथा भारतीय ज्ञान विज्ञान समिति के लोगों ने एक दिवसीय उपवास रखा।
इस दौरान भारतीय ज्ञान विज्ञान समिति के गढ़वा जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को दूर किया जा रहा है। जिस तरह यूपी के हाथरस में एक बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई, वह निंदनीय है। हम लोग आज ग्लानि महसूस कर रहे हैं,इसीलिए आज एक दिवसीय उपवास रखें।
जबकि इस मौके पर पीयूसीएल के प्रदेश सचिव एसएन पाठक ने कहा कि देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। हम सभी को सचेत होने की आवश्यकता है।
जबकि गढ़वा दौरे पर पहुंचे सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उपवास कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा वे उक्त लोगों से भी मिले।