गढ़वा : पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के द्वारा गढ़वा जिले के 36 भूमिहीन और निर्धन परिवारों के बीच पुनर्वास योजना के तहत भूमि का पट्टा दिया गया। जिसमें कुल रकबा 1 एकड़ 12 डिसमिल है। भूमि पट्टा देने के क्रम में 32 परिवारों को 3-3 डिसमिल भूमि पट्टा दिया गया है। जिसमें कल्याणपुर के 8 परिवार, लगमा के 16 परिवार तथा जरगढ़ के 8 परिवार शामिल है। वहीं खजुरी के 4 परिवारों को 4-4 डिसमिल भूमि दी गई। विदित हो कि यह भूमि का पट्टा जिले के मुसहर और घासी परिवारों सरकार द्वारा दिया गया।
उक्त अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि ये सभी परिवार भूमिहीन और निर्धन है तथा घुमंतूओ की तरह जीवन बिता रहे थे। जिला बनने के बाद से लेकर अब तक यह इसी प्रकार से जीवन जी रहे हैं ऐसे में सरकार ने इनकी सुध लेते हुए इन्हें भूमि पट्टा देने का का निर्णय लिया।
अब इन्हें उक्त भूमि पर सरकारी योजना का लाभ देते हुए आवास मुहैया कराया जाएगा तथा अन्य सरकारी सुविधाएं यथा राशन, पेंशन, बीमा, स्वास्थ्य, मनरेगा योजना के तहत उनकी सामर्थ्य के अनुरूप रोजगार आदि का लाभ भी इन्हें दिया जाएगा ताकि यह एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें और इनकी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य उज्ज्वल हो।
जबकि उक्त कार्यक्रम में कोरोना काल में जिले में बेहतर ढंग से अपने कार्यों का निर्वहन करने वाले 8 कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर माननीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यों की सराहना की गई। जिन्हे कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया उसने गढ़वा अंचल कार्यालय के संतोष कुमार शुक्ला- नव प्रोन्नत अंचल अधीक्षक, रघुबीर कौशिक- सहायक, नरेंद्र कुमार व निशा सिन्हा- राजस्व उप निरीक्षक, बबलू कुमार- कम्प्यूटर ऑपरेटर, कृष्णा मिस्त्री व कमिक लकड़ा- अंच श्रील आमीन तथा अमित कुमार- नाजिर गढ़वा अनुमंडल शामिल थे।