खरौंधी : नव प्राथमिक विद्यालय कुम्हार टोली चन्दनी के हेडमास्टर अरविंद दुबे एवं मुखिया पति कृष्णा सेठ के द्वारा बिद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के बीच कापी किताब तथा पेंसिल का वितरण किया गया
नव प्राथमिक विद्यालय कुम्हार टोली के हेडमास्टर अरविंद दूबे ने सभी छात्र छात्राओं के बीच कापी कलम तथा किताब का वितरण कर, सभी छात्र छात्राओं को निर्देश दिया कि सभी लोग इस कोरोना महामारी को ध्यान रखते हुए अपने अपने घर पर ही अच्छी तरह से पढाई करें, जिससे की आप सभी पर इस महामारी का असर आपके भविष्य के उपर न पड़े। हम सभी छात्रों से फोन के माध्यम से मिलते रहेंगे। आपको जो परेशानी हो मुझे फोन के माध्यम से बताये हम आपके साथ हैं।
वहीं मुखिया पति कृष्णा सेठ एवं समाजसेवी दिनेश्वर प्रजापति ने सभी छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया तथा सभी को अपने विद्यालय गाँव तथा समाज का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।