कांडी : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतीला में डिलीवरी में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ट्रूमा अस्पताल पटना के डॉक्टरों पर लापरवाही व गुमराह करने का आरोप लगाया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान डॉ. एक कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। मिलने की बात पर डॉक्टर हर बार यही कहते रहे कि तुम्हारी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है, अभी उसका इलाज चल रहा है। घण्टों बीतने के बाद पूछने पर डॉक्टरों ने कहा कि जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो चुकी है। मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।