कांडी : थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में खेत से मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्षों से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। उक्त सभी घायलों ने स्थानीय स्वास्थ केन्द्र पहुंचकर अपना उपचार कराया। वहीं कांडी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला कांडी थाना क्षेत्र के गांव बलियारी निवासी मलोदीन हवारी व चुन्नु हवारी सोमवार की शाम खेत से मिट्टी उठा रहे थे। उसी समय पड़ोसी खेत स्वामी लल्लू धोबी व उसकी पत्नी सलमा बीबी मौके पर पहुंचकर खेत से मिट्टी उठाने का विरोध करने लगा। जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी। जिससे दोनो के एक दर्जन लोग आमने सामने आ गये।
लाठी डंडों के चलते दोनो पक्षों के लोग घायल हो गए। वहीं लल्लू धोबी व उसकी पत्नी को गम्भीर चोटें आई है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर भर्ति कराकर उपचार कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों का आवेदन मिल गया है। जाँच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।