भवनाथपुर : झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर के द्वारा पिछले दिनों झामुमो भवनाथपुर प्रखंड कमेटी द्वारा भवनाथपुर के बाजारों में यूरिया खाद की किल्लत एवं किसानों को खाद को लेकर हो रहे समस्या को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, रबिन्द्र कुमार व सुबे के मुख्यमंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री, को आवेदन भेज कर यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। जिस पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के द्वारा संज्ञान लेते हुए 1000 एमटी अतिरिक्त यूरिया खाद गढ़वा जिला को उपलब्ध कराया गया है। जिसके चलते भवनाथपुर प्रखण्ड के दुकानों में यूरिया खाद उपलब्ध हो गया है। इसके लिए सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड कमिटी द्वारा किसानों की समस्या से अवगत कराते ही त्वरित संज्ञान के लिए झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने धन्यवाद दिए हैं।
प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है केन्द्र के उदासीनता के बावजूद भी मा०मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व वाली सरकार आम अवाम के लिए अच्छे कार्य कर रही है। अधिकारी गांवो में पहुंच कर जनता के समस्यायों का त्वरित निदान कर रहे।