बड़गड़ : बड़गड़ प्रखण्ड अंतर्गत गोठानी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में सोमवार को जेएसएलपीएस के बड़गड़ प्रखंड इकाई द्वारा ऋण वितरण शिविर का आयोजन कर कुल पन्द्रह स्वयं सहायता समुह की महिलाओं को 75 लाख रुपये के ऋण की स्विकृती दी गयी। इस मौके पर जेआरजीबी के शाखा प्रबंधक संदीप उरांव मुख्य रुप से उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि आत्मा निर्भर भारत योजना के तहत जेएसएलपीएस के माध्यम से एसएचजी के गरीब महिलाओं को ऋण मुहया कराया जा रहा है, ताकि महिलायें आर्थिक रुप से स्वावलंबी बन सके। इससे महिला सशक्तिकरण को बढा़वा मिलेगा । ऋण ले कर महिलायें अपने हिसाब से रोजगार कर सकेंगी। पहले जमाने में लोग महाजन से पैसा ले कर अपना काम चलाते थे और वे कर्ज के बोझ तले दबे रहते थे।
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यह व्यवस्था बदली है। अब लोग सरकारी व्यवस्था पर विश्वास करते हुए कम ब्याज पर बैंक से लोन ले रहे हैं।
इस मौके पर बीपीएम नकुल लोहरा, सीसी माग्रेन कच्छप, उपेंद्र कुमार रवि, संजीत कुजुर, जयकिशोर सिंह, राजेश कुमार वशिष्ठ मुनी कुमार आदि सहित विभिन्न एसएचजी की महिलायें काफी संख्या में उपस्थित थी।