बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड अंतर्गत गोठानी गांव स्थित बेनेदिक्त स्कूल में सोमवार को कोविड- 19 राहत के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय में अध्ययनरत कुल 556 बच्चों के बीच राशन किट का वितरण किया गया। बताया गया कि उक्त राहत किट मेरीस मिल्स इंटरनेशनल व ब्रड नोएडा संस्था के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया है। राहत किट में प्रति छात्र 10 किलो चावल, दो किलो दाल व साबुन के नाम शामिल हैं ।साथ ही उक्त राहत किट विद्यालय के शिक्षकों को भी उपलब्ध कराई जा रही है। विद्यालय में 800 बच्चे अध्ययनरत हैं। प्रधानाध्यापक लाजरूस मिंज ने बताया कि मेरीस मिल्स इंटरनेशनल संस्था द्वारा गरीब एवं दूर्गम क्षेत्र के बच्चों को कोरोना काल में पढ़ाई में मदद के उद्देश्य से सुखा राशन सभी छात्रों को दिया जा रहा है।
इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर फादर जयपॉल, प्रशासक फादर सुनील, मेरीस मिल्स संस्था के फादर सिबी, विराजमान आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।