गढ़वा : गढ़वा प्रखंड मध्या पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद झा के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शोभनाथ चौबे जिनका पिछले बारिश में कच्चा का घर गिर गया था और वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खुली आसमान में रहने को मजबूर हो गए थे तथा वे मुखिया से आवास के लिए गुहार लगाए। ।
जिसके बाद इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया बिंदु देवी ने बीडीओ को दी थी। तब आज बीडीओ श्री झा शोभनाथ के घर गए तथा प्रधानमंत्री आवास मिलने से पहले तथा उनकी कागजी प्रक्रिया होने से पहले बीडीओ ने शोभनाथ चौबे को पक्का का मकान निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 10000 अग्रिम राशि दिया तथा काम शुरू करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान बीडीओ श्री झा ने कहा कि किसी भी गरीब को बेघर नहीं रहने दिया जायेगा।
सभी का पक्का का मकान बनेगा अगर किसी भी गरीब का किसी तरह से नाम छूट गए है उन्हें नए सिरे से आवास दिया जायेगा आज फिर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी सक्षम लोग हैं और उनका सेक डाटा में नाम है तथा प्रथम क़िस्त आ गया है। वे अपने से नाम कटवा ले नहीं तो कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। जबकि बीडीओ कुमुद झा ने निरीक्षण के दौरान मध्या पंचायत भवन और राजकीय मध्य विद्यालय हूर का भी निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पंचायत भवन में रोजगार सेवक संजीव कुमार पंचायत सेवक उपस्थित कार्य करते पाए गए तथा विद्यालय में उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय के शौचालय की सफाई और बच्चों के पानी पीने के लिए प्याउ का निर्माण जल्द करने करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर पंचायत के मुखिया बिंदु देवी, वार्ड पार्षद अनिल तिवारी, सतेंद्र तिवारी, अजय पाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।