गढ़वा : गढ़वा रंका मुख्य सड़क पर पचपड़वा के समीप एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दंपति की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया मोड़ निवासी राम प्रसाद विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी चंपा देवी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पचपड़वा स्थित ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने जा रहे थे। जैसे ही वे बैंक के समीप पहुंचे और मोटरसाइकिल खड़ी कर रहे थे, उसी समय सामने से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों जमीन पर गिर पड़े और घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।