गढ़वा : गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित नहर चौक के पास प्रिंस इलेक्ट्रिक दुकान का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर दुकान के प्रोपराइटर लव उपाध्याय के दादा केदार उपाध्याय ने विधिवत फीता काटकर और पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया।
प्रोपराइटर लव उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर इस दुकान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि "हमारे यहां बिजली से संबंधित सभी प्रकार के सामान होलसेल रेट पर उपलब्ध रहेंगे। लोगों को अब अन्य जगह जाने की आवश्यकता नहीं होगी। एक फोन कॉल पर सामान उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।"
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस उद्घाटन अवसर पर कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें जितेंद्र उपाध्याय, भाजपा नेता राजीव रंजन तिवारी, संवेदक छठन तिवारी, पप्पू दुबे, डब्लू दुबे, गुड्डू पांडे, झामुमो नेता आशुतोष पांडे, भाजपा नेता जयंत पांडे, सुषमा उपाध्याय, निकिता उपाध्याय, नव्या उपाध्याय, प्रिंस कुमार, कुश कुमार, नवीन तिवारी, अंकित पांडे, राहुल पासवान, राहुल यादव, छोटू कुमार, मिल्की कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।
इस नए प्रतिष्ठान के खुलने से क्षेत्रवासियों को अब बिजली संबंधित सामानों की खरीदी में नई सुविधा मिलने की उम्मीद है।