गढ़वा : विभागीय पदाधिकारियों को अधूरे कार्यों की जांच कर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश
'कॉफी विद एसडीएम' कार्यक्रम में अचला पंचायत के मुखिया मुखराम भारती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आलोक में गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने शुक्रवार को अचला पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव का दौरा कर अधूरी पड़ी पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया।
मुखिया श्री भारती ने कार्यक्रम में बताया था कि पंचायत क्षेत्र में वर्ष 2022-23 की कई पेयजल योजनाएं अब तक अधूरी हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में पाया कि डेढ़ वर्ष पूर्व की गई पांच बोरिंग आज भी अधूरी अवस्था में हैं।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ को जानकारी दी गई कि नारायणपुर के रामू कुमार मेहता, राजेंद्र कुमार मेहता, श्याम मेहता, लखन शर्मा के घर के सामने तथा सिमरियाटोला में कुल पांच बोरिंग फरवरी 2024 में कराई गई थीं। जलमीनार निर्माण के लिए फाउंडेशन की खुदाई और निर्माण सामग्री (गिट्टी, बालू) तो मौजूद है, लेकिन कार्य आगे नहीं बढ़ा।
स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीओ से आगामी भीषण गर्मी और संभावित जल संकट को देखते हुए योजनाओं को शीघ्र फंक्शनल कराने की मांग की। इस पर संजय कुमार ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता को दो दिन के भीतर वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने नमूने के तौर पर एक बोर में जलस्तर की स्थिति भी रस्सी से जांची। मौके पर पंचायत के उप मुखिया रामनाथ महतो, उदय रजवार, महेंद्र महतो, रिंकू देवी, कविता देवी, चंदन मेहता, रामू कुमार, श्रवण कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।