गढ़वा : डंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत लवादोनी व चिनिया पहाड़ी में रविवार की रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसे में बारातियों से भरी कमांडर जीप अनियंत्रित होकर तीन बार पलट गई। इस हादसे में रंका थाना क्षेत्र के हूंनहेकला गांव निवासी 60 वर्षीय शिवनाथ यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 65 वर्षीय दुखी यादव समेत दो-तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बारातियों का यह वाहन रंका थाना क्षेत्र के हूंनहेकला गांव से डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव जा रहा था। चिनिया घाटी उतरते समय सामने से आ रही बस को साइड देने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे जीप करीब 20 फीट गहराई में पलटती चली गई।
घायलों को आनन-फानन में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। चिनिया पहाड़ी क्षेत्र की संकीर्ण और खतरनाक सड़क पहले भी कई जानलेवा हादसों का कारण बन चुकी है। कुछ माह पूर्व इसी सड़क पर एक ट्रैक्टर भी खाई में पलट गया था, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सोनू यादव, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, बिमलेश यादव, राजकुमार यादव और सत्वंत यादव अस्पताल पहुंचे।
सोनू यादव ने मृतक शिवनाथ यादव के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से मांग की कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए तथा घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए। हादसे के बाद बाराती और शराती पक्षों में मातम का माहौल है और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।