गढ़वा : पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गढ़वा अंतर्गत चापाकल मरम्मति वाहन को आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया।
गर्मी के मौसम में पेयजल संकट को देखते हुए जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं गांवों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति हेतु यह पहल की गई है। इस वाहन के माध्यम से मिस्त्री और मजदूर खराब चापाकलों की मरम्मति कर आमजन को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
उपायुक्त श्री जमुआर ने बताया कि यह वाहन जिलेभर में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति कर पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।